scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशजम्मू में विस्फोट के बाद इलाके में दहशत

जम्मू में विस्फोट के बाद इलाके में दहशत

Text Size:

जम्मू, 11 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के जम्मू इलाके में शुक्रवार को एक ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट हो गया, जिससे वहां रहने वाले लोगों के बीच दहशत फैल गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया, ‘‘जम्मू के संजय नगर इलाके में एक बिजली ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली जिससे उसके नीचे पड़े कचरे में आग लग गयी ।’’

उन्होंने कुछ कहा कि वहां संभवतः ज्वलनशील पदार्थ था जिसमें विस्फोट हो गया और तेज आवाज हुई। अधिकारी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है ।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच की जा रही है। भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments