नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट देश के बही-खाते के सजग प्रहरी होते हैं लिहाजा खुद उनकी अंतरात्मा का सच्चा होना भी अहम है।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट का ईमानदार रुख बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वित्तीय बाजारों के सफल संचालन के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग महत्वपूर्ण है। यह वार्षिक रूप से प्रकाशित रिपोर्ट के माध्यम से निष्पक्ष जानकारी प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार और उसकी एजेंसियों को जरूरी संसाधन आवंटित करने में भी मदद करता है और देश की आय तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों की गणना के लिए आधार के रूप में कार्य करता है।
सिंह ने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) के वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने इस दौरान देश के विभिन्न कॉरपोरेट घरानों के साथ-साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की इकाइयों को वित्तीय रिपोर्टिंग और अंतर्राष्ट्रीय सतत रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किए।
भाषा जतिन रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.