scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारती-समर्थित वनवेब ने 34 उपग्रह धरती की निचली कक्षा में स्थापित किए

भारती-समर्थित वनवेब ने 34 उपग्रह धरती की निचली कक्षा में स्थापित किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) भारती-समर्थित कंपनी वनवेब 34 उपग्रहों को फ्रेंच गुयाना के कौरु स्थित गुयाना स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष में भेजने में सफल रही है।

वनवेब को मिली इस कामयाबी के बाद धरती की निचली कक्षा में कक्षा में स्थापित उसके कुल संचार उपग्रहों की संख्या बढ़कर 428 हो गई है।

वनवेब ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि फ्रेंच गुयाना के कौरु स्थित गुयाना स्पेस सेंटर से एरियनस्पेस रॉकेट ने उसके 34 उपग्रहों को धरती की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।

वनवेब ने इस साल पहली बार उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा है। हालांकि यह 13वां मौका है जब उसके उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए हैं।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments