scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनिर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'हमारा 'अमृत काल' आपका 'राहु काल' है'

निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘हमारा ‘अमृत काल’ आपका ‘राहु काल’ है’

वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर भारत के पास 100 साल का विजन नहीं है तो पहले 70 साल की तरह ही नुकसान होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार एक ऐसा बजट लेकर आई है जो निरंतरता लेकर आएगा. इससे अर्थव्यवस्था में स्थिरता आएगी और भारत के लिए 100 वर्षों का एक विजन भी लाएगा.

सीतारमण ने राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2022-23 पर आम चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘हम एक ऐसे बजट लेकर आई है जो अर्थव्यवस्था में स्थिरता लेकर आएगा.

वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर भारत के पास 100 साल का विजन नहीं है तो पहले 70 साल की तरह ही नुकसान होगा.

उन्होंने कहा कि ‘आने वाले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. कोई हैरानी नहीं कि हम इसे अमृत काल कह रहे हैं. अगर हमारे पास 100 पर भारत के लिए एक दृष्टि नहीं है तो हम पहले 70 वर्षों की तरह पीड़ित होंगे. कांग्रेस के पास एक परिवार को समर्थन, निर्माण और लाभ के अलावा कोई दूरदृष्टि नहीं थी.’

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हमारा ‘अमृत काल’ आपके लिए ‘राहु काल’ है.

वित्त मंत्री ने कहा कि ‘राहु काल तब हुआ जब प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले थे और उन्होंने जो विधेयक पारित किया था वह फाड़ दिया गया लेकिन मैं यह बताना चाहती हूं कि राहु काल वह है जिसे जी -23 कहा जाता है. हमारा अमृत काल उसका राहु काल है. वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, यह राहु काल है. कोई हैरानी नहीं कि राहु काल का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी को 44 सीटें मिल रही हैं और वह इससे बाहर नहीं आ पा रही है.’

सीतारमण ने कहा कि ‘पीएम गतिशक्ति ने हमारे द्वारा किए जा रहे विभिन्न बुनियादी ढांचे के खर्चों के बीच अधिक तालमेल लाने के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में काम किया.’

उन्होंने आगे कहा कि भारत की कृषि में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए ड्रोन खरीदा गए हैं.

सीतारमण ने कहा कि इस बजट में तकनीक को प्राथमिकता दी गई है. कृषि में सुधार करने और उसको मॉडर्न बनाने के लिए ड्रोन लाया गया है. देश में जिस मजबूती के साथ स्टॉर्टअप आ रहे हैं दूनियाभर में ऐसा में कहीं नहीं देखा गया.


यह भी पढ़ें: नकदी की कमी से जूझ रही वोडाफोन-आइडिया में सरकारी हिस्सेदारी ठीक है लेकिन एग्जिट प्लान की भी जरूरत


share & View comments