scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशखुद को ब्रूनेई के राजा की रिश्तेदार बताते हुए ज्वेलर को ठगने वाली महिला को उच्च न्यायालय ने जमानत दी

खुद को ब्रूनेई के राजा की रिश्तेदार बताते हुए ज्वेलर को ठगने वाली महिला को उच्च न्यायालय ने जमानत दी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने उस महिला को जमानत दे दी है जिसने खुद को ब्रूनेई के राजा की करीबी रिश्तेदार बताते हुए एक जौहरी से दो करोड़ रुपये की ठगी की थी।

न्यायमूर्ति सुब्रहमण्यम प्रसाद ने कहा कि याचिकाकर्ता महिला- नैंसी गिल- यद्यपि शिकायतकर्ता जौहरी से ठगी के मामले में मुख्य साजिशकर्ता है लेकिन उसे हमेशा के लिये सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता।

अदालत ने कहा कि चार साल बाद भी, जांच पूरी होनी बाकी है। अदालत ने निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर इतनी ही राशि के दो जमानतदारों के साथ रिहा किया जाए।

भाषा सुभाष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments