scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशचतरा में तिलक समारोह में भोजन के बाद 500 लोग बीमार, 35 की हालत गंभीर

चतरा में तिलक समारोह में भोजन के बाद 500 लोग बीमार, 35 की हालत गंभीर

Text Size:

चतरा, नौ फरवरी (भाषा) झारखंड के चतरा में हंटरगंज प्रखंड के वशिष्ठनगर के पिपरपांती मोहल्ले में एक तिलक समारोह में भोजन करने के बाद लगभग पांच सौ लोगों की तबियत खराब हो गयी, जिनमें से 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तिलक समारोह में भोजन के बाद लगभग 500 लोग बीमार हो गए, मरीजों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, बाद में गंभीर अवस्था में कई लोगों को गया व रांची रेफर कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिपरपांति मोहल्ले में ध्रुवानंद राव के पुत्र परमिंदर राव का शनिवार को तिलक समारोह था, जिसमें लगभग 500 लोग आमंत्रित थे और लोगों ने रात्रि भोजन किया।

उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर कुछ लोगों के बीमार होने की बात सामने आई। लोगों को पेट में और पूरे शरीर में तेज दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, इसके बाद सभी लोगों को निजी और सरकारी अस्पतालों में रविवार शाम और सोमवार को भर्ती कराया गया।

लोगों ने आरोप लगाया कि पुराने तेल से बना भोजन खाने से यह घटना हुई।

घटना की सूचना पाते ही जिला मुख्यालय से सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम जोरी पहुंची।

चतरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्यामनन्दन सिंह ने बुधवार को मामले की पुष्टी की लेकिन 500 लोगों के बीमार होने की बात को गलत बताया और कहा कि इस घटना में 35 लोग बीमार हुए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया और अब अधिकतर को छुट्टी दे दी गयी है।

उन्होंने बताया कि कुछ बच्चों की हालत गंभीर थी, जिनका इलाज किया जा रहा है।

भाषा सं इन्दु शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments