scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशकेरल में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 23,253 नए मामले

केरल में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 23,253 नए मामले

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, नौ फरवरी (भाषा) केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,253 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,46,631 हो गई। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 29,471 मामले सामने आए थे।

राज्य सरकार की विज्ञप्ति में सोमवार को कोविड से 854 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 60,793 हो गयी।

राज्य सरकार का कहना है कि 29 मौत पिछले 24 घंटे में हुईं और 198 मौत पिछले कुछ दिन में हुई थीं, जिन्हें दस्तावेज प्राप्त होने में हुई देर के कारण दर्ज नहीं किया गया था। इसके अलावा 627 मौतों को केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड से हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को 47,882 और लोग संक्रमण से मुक्त हुए तथा इस तरह अबतक 60,26,884 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

सरकार का कहना है कि सामने आये नये मामले स्वस्थ हुए मरीजों से कम हैं, फलस्वरूप उपचाराधीन मरीज घटकर 2,58,188 हो गये जो मंगलवार को 2,83,676 थे।

विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 4441 नये मरीज एर्नाकुलम में सामने आये जबकि तिरुवनंतपुरम में 2673, कोट्टायम में 2531 और कोल्लम में 2318 नये रोगियों का पता चला।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments