scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशकर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कोलकाता में रैली निकाली

कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कोलकाता में रैली निकाली

Text Size:

कोलकाता, नौ फरवरी (भाषा) कर्नाटक में ‘हिजाब’ विवाद के बीच कोलकाता के आलिया विश्वविद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों ने बुधवार को पार्क सर्कस इलाके में एक रैली निकाली, जिसमें कई महिलाओं ने हिजाब पहन रखा था।

विद्यार्थी राष्ट्रीय ध्वज लेकर, अपने परिसर में लौटने से पहले एंटली और पार्क सर्कस गये।

विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था, ‘‘भारत के नागरिकों के रूप में, हमें यह तय करने का अधिकार है कि हमें क्या पहनना हैं और हमें अपनी धार्मिक प्रथाओं का पालन करने का अधिकार है।’’

गौरतलब है कि हिजाब को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को पूरे राज्य में फैल गया था। कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनाओं के कारण पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

इस विवाद ने एक राजनीतिक रंग भी ले लिया है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शैक्षणिक संस्थानों द्वारा लागू किए जा रहे वर्दी-संबंधी नियमों के समर्थन में दृढ़ता से खड़ी है जबकि विपक्षी दल कांग्रेस मुस्लिम लड़कियों के समर्थन में सामने आया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोलकाता में निकाली गई रैली के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम परिसर के बाहर हो रहे घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं करेंगे।’’

भाषा

देवेंद्र अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments