मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) मुंबई से भुज के लिए रवाना हुए अलायंस एयर के विमान के बिना इंजन कवर के उड़ान भरने संबंधी घटना सामने आई है। विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विमान ने मुंबई से भुज के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 70 यात्री सवार थे। विमान गुजरात के भुज में सुरक्षित उतरा।
अलायंस एयर ने कहा कि उसने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बुधवार की सुबह हुई और मुंबई हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) द्वारा इसे हवाई अड्डे के अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू की।
अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई एटीसी ने हवाई अड्डे को सूचित किया कि अलायंस एयर एटीआर विमान, परिचालन उड़ान 91-625 (मुंबई-भुज) ने बाएं इंजन के कवर के बिना उड़ान भरी।’’
अलायंस एयर ने एक बयान में कहा कि नौ फरवरी को मुंबई से भुज के लिए अलायंस एयर की उड़ान 9I-625 के संचालन के दौरान, रनवे पर इंजन कवर पाया गया था।
सरकार के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा, ‘‘हमने घटना पर सख्ती से संज्ञान लिया है और गहन जांच शुरू कर दी गई है। इसके निष्कर्षों को नियामक अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जाए।’’
एयरलाइन ने कहा कि ‘‘हम आभारी हैं कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित उतर गए और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ।’’
इस ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ घटना पर ‘‘खेद’’ व्यक्त करते हुए, अलायंस एयर ने कहा कि वह नियामक अधिकारियों के अनुसार निर्धारित नीतियों / प्रक्रियाओं का पालन करता है।
भाषा
देवेंद्र उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.