scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश : सहायक रजिस्ट्रार 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : सहायक रजिस्ट्रार 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

ग्वालियर (मध्य प्रदेश), नौ फरवरी (भाषा) पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को एक संस्था का पंजीयन करने के एवज में 20,000 रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए एक सहायक रजिस्ट्रार को एक रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि फर्म एवं सोसायटी पंजीयक के सहायक रजिस्ट्रार भगवान दास कुबेर ने एक संस्था का पंजीयन करने के एवज में ग्वालियर निवासी हेमंत उपाध्याय से 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उपाध्याय ने आठ फरवरी को ईओडब्ल्यू में की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने जाल बिछाया और जैसे ही उपाध्याय ने कुबेर को उसके कार्यालय में 20,000 रुपए दिए, ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं रावत अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments