scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशभाजपा ऐसे वादे नहीं करेगी, जिन्हें पूरा न किया जा सके : केंद्रीय मंत्री

भाजपा ऐसे वादे नहीं करेगी, जिन्हें पूरा न किया जा सके : केंद्रीय मंत्री

Text Size:

इंफाल, नौ फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक ‘अनोखा’ घोषणापत्र तैयार कर रही है और पार्टी ऐसा कोई भी वादा नहीं करेगी, जिसे पूरा न किया जा सके।

उत्तर-पूर्वी राज्य में भाजपा के चुनाव प्रभारी यादव ने बताया कि भगवा पार्टी ने विभिन्न हितधारकों से चर्चा की है और घोषणापत्र तैयार करने के लिए एक समिति बनाई है।

यादव ने कहा, ‘हम जल्द एक अनोखे घोषणापत्र के साथ आएंगे। इसका मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति भी बनाई गई है। पार्टी ऐसा कोई भी वादा नहीं करेगी, जिस पर अमल न किया जा सके।’

भाजपा के मणिपुर के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुने जाने के सवाल पर यादव ने कहा कि एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पिछले पांच वर्षों से राज्य पर ‘सफलतापूर्वक’ शासन कर रही है और पार्टी ‘उन्हीं के दूरदर्शी नेतृत्व में चुनाव लड़ने’ जा रही है।

यादव ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भाजपा मणिपुर विधानसभा की दो-तिहाई सीटें जीतेगी। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा।’

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments