फुलबनी (ओडिशा), नौ फरवरी (भाषा) ओडिशा के कंधमाल जिले में बुधवार को एक आईईडी विस्फोट में 18 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि माना जा रहा है कि माओवादियों ने आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने के लिए अपने पोस्टरों के पास विस्फोटक लगाए थे।
प्रभारी अधिकारी पी. श्याम सुंदर राव ने कहा कि घटना फिरंगिया पुलिस थानांतर्गत इलाके में सदिंगिया गांव में हुई, जहां कियामुंडा गांव का निवासी प्रियरंजन कन्हार जंगल में जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को पोस्टर के पास दो आईईडी को निष्क्रिय कर दिया था, लेकिन उससे करीब 50 मीटर दूर एक आईईडी का पता नहीं चल पाया और इसी में विस्फोट के कारण कन्हार की मौत हो गई।
भाषा यश सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.