नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) प्रॉक्टर एंड गैंबल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 34 प्रतिशत घटकर 45 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 68 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में आय बढ़कर 273 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 238 करोड़ रुपये थी। प्रॉक्टर एंड गैंबल जुलाई-जून वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।
कंपनी ने कहा कि चालू वर्ष में वृद्धि को समर्थन के लिए विपणन में बड़े निवेश के कारण उसका शुद्ध लाभ घटा है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.