scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशकेजरीवाल के घर के बाहर भाजपा ने किया प्रदर्शन, किसानों से किये वादे पूरे नहीं करने का लगाया आरोप

केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा ने किया प्रदर्शन, किसानों से किये वादे पूरे नहीं करने का लगाया आरोप

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार द्वारा किसानों की मांगें कथित रूप से पूरी नहीं किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के साथ नाइंसाफी की गई है।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़़ी ने प्रदर्शन स्थल पर कहा कि केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले किसानों से कई बड़े वादे किये थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया ।

भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा कि 12 सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित इस प्रदर्शन में दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया। दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने भी इसमें भाग लिया।

बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों को सिंचाई के वास्ते मुफ्त बिजली का वादा किया था लेकिन उन्हें मुफ्त बिजली नहीं मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरह से, सरकार किसानों को रोक रही है। केजरीवाल सरकार किसानों को अपने खेतों में ट्यूबवेल नहीं लगाने देती है। यदि वे किसी तरह ट्यूबवेल लगवा लेते हैं तो बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाता है। किसानों को इस तरह की नाइंसाफी और अपराध का शिकार बनाया जाता है। ’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ उन्होंने (केजरीवाल ने) लाल डोरा बढ़ाने का फैसला किया था लेकिन अब तक इस संबंध में कुछ नहीं किया गया। ’’

उन्होंने दावा किया कि जिन किसानों की मौत हो गय , उनके उत्तराधिकारियों के नाम राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज नहीं किये जा रहे हैं।

भाषा राजकुमार सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments