scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के उधमपुर में 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

जम्मू, नौ फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लिंक रोड पर नियमित गश्त के दौरान पुलिस की एक टीम ने मंगलवार रात को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के निवासी मोहम्मद जुनैद को पकड़ा, जो उन्हें देखकर भागने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके पास से 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में रेहमबल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुरभि देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments