scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशकरीब एक महीने से लापता किसान का शव नहर से मिला

करीब एक महीने से लापता किसान का शव नहर से मिला

Text Size:

नोएडा (उप्र), नौ फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर गांव से करीब एक महीने से ट्रैक्टर सहित लापता 45 वर्षीय एक किसान का शव बुधवार दोपहर ककोड़ थाना क्षेत्र में नहर से मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान तीन जनवरी को लापता हुआ था और चार जनवरी को उसका ट्रैक्टर खेलनी नहर से बरामद किया गया था। कासना थाना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जमालपुर गांव के रहने वाले बलराज ने तहरीर दी थी कि उनके चचेरे भाई फिरे राम (45 वर्ष) तीन जनवरी की रात से लापता हैं और आखिरी बार सुनील तथा नीरज नामक दो लोगों के साथ देखे गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जिससे पता चला की तीनों ने साथ शराब पी थी और इसके बाद फिरे राम चला गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि नशे की हालत में फिरे राम ट्रैक्टर सहित नहर में उतर गए।सिंह ने बताया कि तब से पुलिस और एनडीआरएफ की टीम शव को बरामद करने का प्रयास कर रही थी और बुधवार को मृतक का अवशेष ककोड़ थाना क्षेत्र में नहर में मिला। भाषा सं.

धीरजधीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments