scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमखेलतमिल थलाइवाज के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स की जीत में चमके आशीष

तमिल थलाइवाज के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स की जीत में चमके आशीष

Text Size:

बेंगलुरू, आठ फरवरी (भाषा) आशीष के हरफनमौला खेल के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में मंगलवार को यहां तमिल थलाइवाज को 37-29 से हराया।

आशीष ने तीन टैकल अंक के साथ कुल 16 अंक जुटा कर इस मुकाबले को यादगार बनाया । उन्हें कप्तान विकाश कंडोला का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने आठ अंक जुटाये।

इस जीत के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। टीम के 18 मैचों में 58 अंक हो गये है। तमिल थलाइवाज की टीम 17 मैचों में 45 अंक के साथ तालिका में आठवें पायदान पर है।

इस मुकाबले में थलाइवाज के रेडर मंजीत ने 10 और अजिंक्या पंवार ने आठ अंक जुटाये लेकिन उन्हें टीम की रक्षापंक्ति से अच्छा साथ नहीं मिला।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments