scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशअर्थजगतभारती एयरटेल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 2.8 प्रतिशत घटकर 830 करोड़ रुपये पर

भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 2.8 प्रतिशत घटकर 830 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2.8 प्रतिशत घटकर 830 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी ने 854 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, भारती एयरटेल की एकीकृत आय दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,518 करोड़ रुपये थी।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘मोबाइल फोन सेवाओं के लिए हाल में शुल्क दरों में वृद्धि के साथ प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू)163 रुपये है… हालांकि, संशोधित मोबाइल दरों का पूरा प्रभाव चौथी तिमाही में दिखेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उपक्रम, आवास और अफ्रीकी कारोबार का प्रदर्शन बेहतर है। हमारे कारोबार में इनका योगदान लगातार बढ़ रहा है…।’’

कंपनी के ऊपर शुद्ध कर्ज दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 1.59 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.47 लाख करोड़ रुपये था।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments