scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमखेलडब्ल्यूपीजीटी 2022 के पहले दौर में 32 महिला गोल्फर पेश करेंगी चुनौती

डब्ल्यूपीजीटी 2022 के पहले दौर में 32 महिला गोल्फर पेश करेंगी चुनौती

Text Size:

हैदराबाद, आठ फरवरी (भाषा) महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के पहले दौर की शुरुआत बुधवार को यहां होगी जिसमें छह एमेच्योर सहित देश की जानी मानी 32 खिलाड़ी भाग लेंगी।

इस 10 लाख रुपये पुरस्कार राशि वाले आयोजन में बख्शी बहनों जाह्नवी और हिताशी की कोशिश पिछले सत्र की लय को जारी रखने की होगी तो वहीं गौरिका बिश्नोई, रिद्धिमा दिलावरी, सेहर अटवाल, नेहा त्रिपाठी, सानिया शर्मा, लखमेहर परदेसी और प्रणवी उर्स जैसी अनुभवी खिलाड़ी नये सत्र में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी।

डब्ल्यूपीजीटी 2022 के तहत फरवरी और मार्च में तीन-तीन प्रतियोगिताएं होंगी। इसे जनवरी में शुरू होना था लेकिन कोविड-19 के कारण यह संभव नहीं हुआ।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments