scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजीसीपीएल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 527.60 करोड़ रुपये रहा

जीसीपीएल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 527.60 करोड़ रुपये रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दैनिक उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 4.93 प्रतिशत बढ़कर 527.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

गोदरेज समूह की कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 502.80 करोड़ रुपये रहा था।

जीसीपीएल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 8.08 प्रतिशत बढ़कर 3,302.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 3,055.42 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही के दौरान 11.46 प्रतिशत बढ़कर 2,714.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,435.11 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर सीतापति ने कहा, ‘तीसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन मिश्रित रहा है। जहां कुल बिक्री आठ प्रतिशत तक बढ़ गई वहीं यह पूरी तरह कीमतों पर आधारित रही।’

कंपनी की अन्य बाजारों से आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11.22 प्रतिशत बढ़कर 200.23 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 180.02 करोड़ रुपये थी।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments