नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात का समय मिला तो वह मंत्रिमंडल में फेरबदल के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ”यदि केंद्रीय नेतृत्व समय देता है तो इन मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। इस पर अधिक विवरण तत्काल साझा नहीं कर सकता। मैं केवल बैठक के बाद और (बेंगलुरु) जाने से पहले ही कुछ साझा कर सकता हूं।”
बोम्मई ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने का समय मांगा है।
उन्होंने कहा कि अगर समय मिलता है तो वह इन नेताओं से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि वह सार्वजनिक रूप से मंत्रिमंडल फेरबदल के मुद्दे पर चर्चा नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, ”मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करना चाहता।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार या फेरबदल करने का दबाव बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि यह कवायद पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद होने की संभावना है।
वर्तमान में कर्नाटक मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्री हैं, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है।
भाषा शफीक उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.