scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशआशा भोसले ने बहन लता मंगेशकर के साथ बचपन में गुजारे दिनों को किया याद

आशा भोसले ने बहन लता मंगेशकर के साथ बचपन में गुजारे दिनों को किया याद

Text Size:

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) मशहूर गायिका आशा भोसले ने अपनी बड़ी बहन और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ बचपन में गुजारे दिनों को याद करते हुए उनके साथ अपनी बचपन की तस्वीर साझा की है।

रविवार शाम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के बाद भोसले ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए तस्वीर डाली।

इस तस्वीर में युवा नजर आ रहीं लता मंगेशकर ने बालों में फूल सजाया हुआ है और आशा भोसले उनके साथ बैठी हैं।

अठासी वर्षीय भोसले ने लिखा, ” बचपन के दिन भी क्या दिन थे। दीदी और मैं।”

लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 92 वर्ष की थीं।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments