scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में फंसे सेना के सात कर्मी

अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में फंसे सेना के सात कर्मी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में ऊंचाई पर स्थित इलाके में हिमस्खलन होने से उसमें भारतीय सेना के कम से कम सात कर्मी फंस गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए तलाश और बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि सैन्यकर्मी एक गश्ती दल में शामिल थे और वे रविवार को आए हिमस्खलन में फंस गए।

एक सूत्र ने कहा, “अभी तलाश और बचाव कार्य जारी है। राहत कार्य में सहायता के लिए विशेषज्ञों के दल को हवाई मार्ग से पहुंचाया गया है।

उन्होंने कहा, “इलाके में पिछले कुछ दिन से मौसम खराब है और भारी बर्फबारी हो रही है।”

भाषा यश शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments