scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशदारुल उलूम देवबंद की आधिकारिक वेबसाइट पर रोक

दारुल उलूम देवबंद की आधिकारिक वेबसाइट पर रोक

Text Size:

सहारनपुर, सात फरवरी (भाषा) उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूल उलूम की आधिकारिक वेबसाइट पर सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रोक लगा दी है।

पिछले कई दिनों से गोद लिये बच्चे को लेकर दिये गये फतवे को देखते हुए एक व्यक्ति ने राष्टीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) मे शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर आयोग ने सहारनपुर के जिलाधिकारी को इस मामले मे जांच करने के आदेश जारी किये थे। मामले पर संज्ञान लेते हुए सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जांच पूरी होने तक दारूल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं।

गौरतलब है कि दारूल उलूम की वेबसाइट पर बच्चों को गोद लेने, गोद लिये बच्चे को संपत्ति में कानूनी अधिकार संबंधी फतवे हैं। इसे लेकर एनसीपीसीआर ने सहारनपुर के जिलाधिकारी को नोटिस देकर जांच करने के आदेश दिये हैं।

भाषा सं

मनीषा प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments