scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशपुडुचेरी में कोविड-19 के 190 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 190 नए मामले सामने आए

Text Size:

पुडुचेरी, सात फरवरी (भाषा) पुडुचेरी में कोविड-19 के दैनिक मामलों में कमी के साथ ही सोमवार को 190 नए मामले सामने आए और केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,376 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि नए 190 मामलों में से सर्वाधिक 154 मामले पुडुचेरी में सामने आए, जबकि कराइकल में 26, यानम में 10 मामले सामने आए। माहे में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में अभी 3,689 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा हैं, जिनमें से 91 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी 3,598 घर में ही पृथक-वास में हैं।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में दो और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,950 हो गई। पिछले 24 घंटे में 651 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,737 हो गई है। पुडुचेरी में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 96.57 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 21,79,156 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 16.52 प्रतिशत है।

निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अभी तक 15,43,584 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दे चुका चुका है। इनमें से 9,24,088 लोगों को पहली खुराक, 6,10,106 लोगों को दूसरी खुराक और 9390 लोगों को ‘बूस्टर’ खुराक दी जा चुकी है।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments