scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशलता मंगेशकर ने सोशल मीडिया के जरिए बदलते समय के साथ तालमेल बिठाये रखा

लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया के जरिए बदलते समय के साथ तालमेल बिठाये रखा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपने जीवन के अंतिम कुछ वर्षों में बेशक सार्वजनिक जीवन से दूरी बना ली थी, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बदलते समय के साथ तालमेल बिठाये रखा।

लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं। मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

मंगेशकर के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सत्यापित अकाउंट थे।

वह जून 2010 में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से जुड़ी थीं। ट्विटर पर उनके 1.49 करोड़ फालोअर्स हैं। वह अक्सर विभिन्न अवसरों, त्योहारों, राष्ट्रीय महत्व की घटनाओं, और अपने सहयोगियों और दोस्तों की वर्षगांठ पर पुरानी तस्वीरें और अपने गीतों के लिंक साझा किया करती थीं।

मंगेशकर ने अपना फेसबुक पेज चार अगस्त 2014 को शुरू किया था। उनके 1.20 करोड़ से अधिक फालोअर्स हैं और सोशल मीडिया एप्लिकेशन पर 80 लाख से अधिक लाइक्स हैं।

मंगेशकर अक्टूबर 2019 में इंस्टाग्राम से जुड़ी थी। उन्होंने ट्विटर पर आने की खबर की घोषणा की थी और अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक साझा किया था।

मंगेशकर ने लिखा था, ‘‘नमस्कार। आज पहली बार आप सबसे इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं।’’

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments