scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशहार के डर से मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया : राय

हार के डर से मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया : राय

Text Size:

वाराणसी छह फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में शनिवार को राजद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद कांग्रेस नेता ने इसे निराधार, भ्रमात्मक एवं झूठा करार दिया है ।

कांग्रेस नेता ने बयान जारी कर बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक विद्वेष के कारण प्रशासन ने दबाब में मुकदमा दर्ज किया है । उन्होंने आरोप लगाया कि यह दबाव चुनावी हार के डर के कारण पुलिस प्रशासन पर बनाया गया है ।

उन्होंने कहा कि इसी तरह अतीत में भी एक चुनाव में एक सत्तारूढ़ दल के दबाव में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे कानून और जनता की अदालत ने खारिज कर दिया था, इस बार भी मेरे ऊपर लगाए गए दोनों आरोप कानून एवं जनता की अदालतों में खारिज होगा।

राय ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप कानून एवं जनता की अदालत में नहीं टिकेंगे। मुझ पर आरोप है कि मैंने मोदी जी एवं योगी जी को ‘खन कर गाड़ देने’ की बात कही। उनके प्रति निजी तौर पर मैं बहुत सम्मान रखता हूं और किसी को शारीरिक रूप से गाड़ने की बात मैंने नहीं की।’’

गौरतलब है कि राय के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में शनिवार को राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि राय के खिलाफ 31 जनवरी को वाराणसी जिले के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में राजेतारा गांव में ‘‘अनधिकृत’’ चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए भी मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments