(कुणाल दत्त)
नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) ताजपोशी के 70 साल पूरे करने वाली ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की भारत यात्रा से भी जुड़ी खूबसूरत यादें हैं, जब शाही दंपति की झलक पाने के लिए जनवरी 1961 में दिल्ली के विशाल रामलीला मैदान में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
वर्ष 1961 में अपने पहले भारत दौरे पर पहुंचीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप के दिल्ली आगमन को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था और उतने ही उत्साह के साथ शाही दंपति का जोरदार स्वागत किया गया था, जिसे लेकर कई बार शाही परिवार ने अलग-अलग समय पर इसका जिक्र कर खुशी भी जतायी थी।
अभिलेखों के मुताबिक, रामलीला मैदान में भारी संख्या में महारानी के स्वागत में पहुंचे लोगों ने भारतीय और ब्रिटिश ध्वज थामा हुआ था। इस मौके पर दिल्ली के तत्कालीन महापौर शामनाथ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की उपस्थिति में युवा शाही जोड़े को मंच पर मालाएं पहनाईं।
उस दौरान महारानी एलिजाबेथ ने राजपथ पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में भी शिरकत की थी। महारानी ने राजघाट का दौरा कर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी थी।
अपने पहले भारत दौर के दौरान महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप ने आगरा, बंबई (अब मुंबई), बनारस (अब वाराणसी), उदयपुर, जयपुर, बैंगलोर (अब बेंगलुरु), मद्रास (अब चेन्नई) और कलकत्ता (अब कोलकाता) की भी यात्रा की थी।
महारानी और उनके पति जहां-जहां गए लोगों की भारी भीड़ उनके स्वागत और उनकी एक झलक पाने को उमड़ पड़ती थी।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.