scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएचपीसी की 2,880 मेगावॉट की दिबांग परियोजना का काम अप्रैल-जून में शुरू होने की उम्मीद: सीएमडी

एनएचपीसी की 2,880 मेगावॉट की दिबांग परियोजना का काम अप्रैल-जून में शुरू होने की उम्मीद: सीएमडी

Text Size:

(अभिषेक सोनकर)

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश स्थित कंपनी की 2,880 मेगावॉट की दिबांग जलविद्युत परियोजना का काम 2022-23 की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

सिंह ने फोन पर पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा कि कंपनी सरकार से वित्तीय मंजूरी का इंतजार कर रही है, जिसके जल्द ही मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि मंजूरी के बाद एनएचपीसी की अरुणाचल प्रदेश स्थित लगभग 30,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम चालू हो जाएगा।

परियोजना की समयसीमा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पहले ही वन और पर्यावरण की मंजूरी है। हमारा लक्ष्य आगामी अप्रैल-जून तक परियोजना का निर्माण शुरू करना है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनुपालन रिपोर्ट देने के बाद मार्च 2020 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अंतिम वन मंजूरी मिल गई थी।

सिंह ने कहा कि मेहाओ वन्यजीव अभयारण्य और दिबांग वन्यजीव अभयारण्य परियोजना से क्रमशः 14 किमी और 35 किमी दूर हैं।

उन्होंने कहा कि इसलिए अभयारण्य का कोई भी हिस्सा परियोजना से प्रभावित नहीं होगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments