scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशनया संविधान बनाने की केसीआर की बात अस्वीकार्य, उन्होंने अपनी शपथ का उल्लंघन किया: आनंद शर्मा

नया संविधान बनाने की केसीआर की बात अस्वीकार्य, उन्होंने अपनी शपथ का उल्लंघन किया: आनंद शर्मा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने देश में एक नया संविधान बनाने संबंधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की टिप्पणी को ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ का उल्लंघन किया है।

राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘के. चंद्रशेखर राव की ओर से संविधान को फिर से बनाने के लिए किए गए आह्वान से पूरी तरह असहमत हूं। यह अस्वीकार्य है। यह उन लोगों का बिछाया जाल है, जो भारत के संवैधानिक लोकतंत्र को नष्ट करने की साजिश रच रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद संविधान को कायम रखने की शपथ लेते हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया है, जो चिंता की बात है।’’

केसीआर ने गत मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए केन्द्र की विभिन्न सरकारों के द्वारा राज्यों तथा अन्य की शक्तियों को कथित रूप से छीनने के मद्देनजर एक नए संविधान का मसौदा तैयार करने का समर्थन किया था।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments