scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलतिब्बतियों ने शीतकालीन ओलंपिक के विरोध में भूख हड़ताल की

तिब्बतियों ने शीतकालीन ओलंपिक के विरोध में भूख हड़ताल की

Text Size:

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), चार फरवरी (भाषा) तिब्बती कार्यकर्ताओं के एक समूह ने शुक्रवार को शुरू हुए बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के विरोध में यहां एक दिन की भूख हड़ताल की।

पांच तिब्बती गैर सरकारी संगठन – स्टूडेंट्स फॉर फ्री तिब्बत (एसएफटी), तिब्बती युवा कांग्रेस (टीवाईसी), तिब्बती महिला संघ (टीडब्ल्यूए), नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ तिब्बत (एनडीपीटी) और तिब्बत के पूर्व राजनीतिक बंदियों की गु चू सुम एसोसिएशन – ने ‘‘तिब्बत में तिब्बियों के मानवाधिकारों के हनन’’ के खिलाफ विरोध करते हुए भूख हड़ताल की।

कड़ाके की ठंड के बावजूद करीब इन संगठनों के 10 तिब्बती कार्यकर्ताओं ने मैकलाडगंज में भूख हड़ताल की जहां केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) का मुख्यालय है।

दुनिया भर में तिब्बती इन खेलों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments