scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशकैंसर के उपचार के लिए चलाई जा रही वैन की संख्या बढ़ाएगी राजस्थान सरकार

कैंसर के उपचार के लिए चलाई जा रही वैन की संख्या बढ़ाएगी राजस्थान सरकार

Text Size:

जयपुर, चार फरवरी (भाषा) राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कैंसर की जल्द पहचान और उपचार के लिए पंचायत स्तर तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कैंसर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का भी दायरा बढ़ाया गया है, ताकि जरूरतमंद लोगों को कैंसर का निशुल्क उपचार मिल सके।

मीणा स्वास्थ्य भवन में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कैंसर की जल्द पहचान और जल्द उपचार ही इसका बचाव है। उन्होंने अधिकारियों को सभी जिला अस्पतालों में स्थित कैंसर केयर यूनिट में कैंसर की प्रभावी जांच करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कैंसर का जल्द पता लगाने के लिए ‘अर्ली डिटेक्शन वैन’ चलाई जा रही हैं जो कि न केवल गांव-गांव जाकर लोगों की जांच और उपचार कर रही हैं बल्कि लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रही हैं। इन वैन के द्वारा विगत दो माह में नौ शिविर लगाए गए हैं जिनमें चार हजार लोगों की जांच कर 278 से ज्यादा लोगों में कैंसर की पहचान कर उन्हें उपचार के लिए संबंधित अस्पतालों में भर्ती होने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन वैन की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ वीके माथुर ने बताया कि देश में प्रति एक लाख लोगों में से 94 पुरुष और 104 महिलाएं कैंसर की शिकार होती हैं। राज्य में भारत के कुल कैंसर मरीजों की संख्या लगभग छह प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कैंसर के मरीजों की विशेष चिकित्सकीय देखभाल हेतु सभी जिला अस्पतालों में कैंसर केयर यूनिट स्थापित हैं।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments