नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सरकार ने पूर्व नौकरशाह रवि मित्तल को भारतीय दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
एम एस साहू के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। साहू का पांच साल का कार्यकाल 30 सितंबर, 2021 को पूरा हुआ था।
उसके बाद अक्टूबर, 2021 में आईबीबीआई के पूर्णकालिक सदस्य नवरंग सैनी को चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
मित्तल अन्य पदों के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव भी रह चुके हैं।
मित्तल आईबीबीआई के दूसरे पूर्णकालिक चेयरपर्सन होंगे।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.