नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निपटान आदेशों और अपराध शमन (कंपाउंडिंग) पर गठित चार सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा दी जानकारी के मुताबिक समिति की अध्यक्षता अब कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जय नारायण पटेल करेंगे।
इससे पहले समिति की अध्यक्षता बंबई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विजय सी डागा कर रहे थे।
सेबी ने अपनी समिति में फेरबदल करते हुए भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के पूर्व अध्यक्ष एम एस साहू और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष पूर्णिमा आडवाणी को नए सदस्य के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
भारत सरकार के कानून तथा न्याय मंत्रालय में पूर्व कानून सचिव पी के मल्होत्रा समिति के सदस्य के रूप में बने रहेंगे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.