नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया की भारतीय बाजार में बिक्री 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ यूरो (करीब 2,113 करोड़ रुपये) रह गई।
नोकिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री 29.4 करोड़ यूरो थी।
वही 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त कैलेंडर वर्ष में कंपनी की भारतीय बाजार में कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर करीब 100 करोड़ यूरो पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वर्ष में 95.4 करोड़ यूरो थी।
इसके अलावा अक्तूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही के दौरान नोकिया का वैश्विक लाभ सात प्रतिशत घटकर 73.1 करोड़ यूरो रह गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 78.4 करोड़ यूरो था।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.