नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस) का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में 992 करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही के दौरान कंपनी का ऋण वितरण 28 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में नए और पुराने वाहन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों पर विशेष ध्यान दे रही है जिससे उसका ऋण वितरण बढ़ा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 223 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 2,986 करोड़ रुपये पर स्थिर रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,993 करोड़ रुपये रही थी।
भाषा अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.