scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशपंचतत्व में विलीन हुए कात्यायन वीणा वादक पंडित विजय गोविंद शर्मा

पंचतत्व में विलीन हुए कात्यायन वीणा वादक पंडित विजय गोविंद शर्मा

Text Size:

प्रयागराज, दो फरवरी (भाषा) कात्यायन वीणा वादक पंडित विजय गोविंद शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को दारागंज के शमसान घाट पर किया गया। पंडित शर्मा के नाती शाश्वत पांडेय ने उन्हें मुखाग्नि दी। पंडित शर्मा का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनकी आयु 94 वर्ष थी।

शाश्वत पांडेय ने पीटीआई/भाषा को बताया कि प्रयागराज के दारागंज निवासी पंडित विजय गोविंद शर्मा सितार के साथ ही कई अन्य वाद्ययंत्रों के जानकार थे और स्वर एवं राग में उनकी बहुत अच्छी पकड़ थी। उन्होंने दावा किया कि पंडित शर्मा कात्यायन वीणा जिसे कश्यप वीणा और बाण भी कहते हैं, के अंतिम वादक थे।

उन्होंने बताया कि पंडित शर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत संचालित सॉन्ग एंड ड्रामा डिवीजन, मुंबई में वरिष्ठ सितार वादक के पद पर काम किया और बाद में वह प्रयागराज आ गए जहां प्रयाग संगीत समिति में सितार के प्रोफेसर के रूप में काम किया।

पांडेय ने बताया कि आजिम खाँ लखनऊ घराने से जुड़े रहे पंडित विजय गोविन्द शर्मा ने संगीत की आरंभिक शिक्षा अपने दादा पंडित इमिलिया दीन करमहा से ली और इसके बाद संगीत शिरोमणि सन्त डी आर पर्वतीकर जी महाराज के सानिध्य में 10 वर्षों तक बद्रिकाश्रम में रहकर संगीत की साधना की।

पंडित विजय गोविंद शर्मा के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

भाषा राजेंद्र अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments