scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदूरसंचार कंपनियों के संगठन ने बजट की प्रशंसा की, मांगें पूरी नहीं होने पर निराशा भी जताई

दूरसंचार कंपनियों के संगठन ने बजट की प्रशंसा की, मांगें पूरी नहीं होने पर निराशा भी जताई

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) दूरसंचार उद्योग की संस्था सीओएआई ने आम बजट में डिजिटल कनेक्टिविटी पर जोर देने और 5जी के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन से संबंधित घोषणा किए जाने की मंगलवार को प्रशंसा की हालांकि अपनी काफी समय से लंबित मांगों की ओर ध्यान नहीं दिए जाने को लेकर निराशा भी जताई।

सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में लेवी घटाने को लेकर सरकार के साथ वह सतत और सकारात्मक रूप से जुड़े रहने को उत्सुक है।

सीओएआई के महानिदेशक एसपी कोचर ने एक बयान में कहा, ‘‘5जी मोबाइल सेवाएं शुरू करने की खातिर 2022 में आवश्यक स्पेक्ट्रम के आवंटन संबंधी घोषणा और डिजिटल कनेक्टिविटी पर जोर दिए जाने से हमें प्रसन्नता है।’’

हालांकि सीओएआई ने कहा कि उसकी लंबे समय से चली आ रही मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे उसे निराशा हुई।

उन्होंने बजट को वृद्धि समर्थक बताया जिसमें डिजिटल इंडिया पहल पर और जोर दिया गया है।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments