scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स की बिक्री जनवरी में 27 प्रतिशत बढ़कर 76,210 इकाई पर

टाटा मोटर्स की बिक्री जनवरी में 27 प्रतिशत बढ़कर 76,210 इकाई पर

Text Size:

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जनवरी, 2022 में 27 प्रतिशत बढ़कर 76,210 इकाई पर पहुंच गई। इसमें अंतरराष्ट्रीय बिक्री भी शामिल है।

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कंपनी ने जनवरी, 2021 में 59,866 वाहन बेचे थे।

घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि जनवरी, 2022 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 72,485 इकाई पर पहुंच गई। एक पहले के इसी महीने में यह 57,649 इकाई थी।

कंपनी ने आलोच्य महीने के दौरान कुल 40,777 यात्री वाहन बेचे, जबकि जनवरी, 2021 के दौरान 26,978 वाहनों की बिक्री की थी।

टाटा मोटर्स की जनवरी माह में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पांच गुना होकर 2,892 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने जनवरी 2021 में 514 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments