scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमविदेशअमेरिकी सासंद ने बाइडन से पाक के मनोनीत राजदूत को मंजूरी न देने का आग्रह किया

अमेरिकी सासंद ने बाइडन से पाक के मनोनीत राजदूत को मंजूरी न देने का आग्रह किया

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद/वाशिंगटन, एक फरवरी (भाषा) एक अमेरिकी सांसद ने राष्ट्रपति जो बाइडन से पाकिस्तान के मनोनीत राजदूत मसूद खान की राजनयिक परिचयपत्र अस्वीकार करने का आग्रह किया है और उन्हें क्षेत्र में अमेरिका के हितों को कमजोर करने के लिए काम करने वाला और “आतंकवाद से सहानुभूति रखने वाला” शख्स करार दिया है।

उन्होंने कहा कि खान ने युवाओं को जिहादवादियों का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया है और विदेशी आतंकवादी संगठनों की प्रशंसा की है।

पिछले साल अगस्त तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के “राष्ट्रपति” के तौर पर कार्य कर चुके खान को नवंबर में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में नामित किया गया था।

रिपब्लिकन सांसद स्कॉट पेरी ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बाइडन को लिखे एक पत्र में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में खान के मनोनयन के बारे में “गंभीर चिंता” व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, “(पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) इमरान खान द्वारा क्षेत्र में अमेरिका के हितों, और हमारे भारतीय सहयोगियों की सुरक्षा की अनदेखी करने वाले आतंकवाद के एक हमदर्द को नामित करने को सिर्फ निर्णय लेने की कमी और अमेरिका के लिये इस्लामाबाद की निरंतर अवमानना के तौर पर ही वर्णित किया जा सकता है।”

उन्होंने पत्र में लिखा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मसूद खान द्वारा प्रस्तुत किसी भी राजनयिक परिचय पत्र अस्वीकार करें और पाकिस्तान सरकार द्वारा इस जिहादी को अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में स्थापित करने के किसी भी प्रयास को अस्वीकार करें।”

भाषा

प्रशांत शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments