scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमविदेशनीदरलैंड के तट पर दो जहाजों की टक्कर, चालक दल को बचाया गया

नीदरलैंड के तट पर दो जहाजों की टक्कर, चालक दल को बचाया गया

Text Size:

द हेग, 31 जनवरी (भाषा) नीदरलैंड के तट पर तूफान प्रभावित उत्तरी सागर में सोमवार को दो जहाजों के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक जहाज में पानी भरने लगा। प्रभावित जहाज पर सवार चालक दल के 18 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रॉयल डच लाइफबोट कंपनी के प्रवक्ता एडवर्ड ज्विस्टर ने बताया कि उत्तरी यूरोप में कोरी तूफान के कहर के बीट जुलियट-डी नाम का एक मालवाहक जहाज, जिस पर चालक दल के 18 सदस्य सवार थे, इजमुइदेन के बंदरगाह से लगभग 20 मील की दूरी पर एक नाव से टकरा गया। इससे नाव को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन वह यात्रा जारी रखने में सक्षम थी।

डच तटरक्षक बल के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के जरिये घटनास्थल पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने जहाज में फंसे चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि, बल ने अभियान से जुड़ी और कोई जानकारी नहीं दी।

ज्विस्टर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि टक्कर से क्षतिग्रस्त जुलियट-डी के चालक दल को खतरा था। सदस्यों को जहाज से सुरक्षित निकालने के लिए तीन हेलीकॉप्टर भेजे गए थे। इनमें से एक हेलीकॉप्टर बेल्जियम का था।

एपी पारुल रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments