scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमखेलधीरज मल्होत्रा ने बीसीसीआई के महाप्रबंधक पद से दिया इस्तीफा

धीरज मल्होत्रा ने बीसीसीआई के महाप्रबंधक पद से दिया इस्तीफा

Text Size:

 नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) के खेल विकास महाप्रबंधक धीरज मल्होत्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनके आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में लौटने की संभावना है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से इस खबर की पुष्टि की।

इस अधिकारी ने बताया, ‘‘ उन्होंने जनवरी के पहले सप्ताह में अपना इस्तीफा दे दिया है।’’

मल्होत्रा को बीसीसीआई ने पिछले साल फरवरी में भारत के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता सबा करीम की जगह नियुक्त किया था।

उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के रूप में काम किया है और यह पता चला है कि वह एक बड़ी भूमिका में फ्रेंचाइजी में वापसी कर सकते हैं।

मल्होत्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments