(अदिति खन्ना)
लंदन, 30 जनवरी (भाषा) अपने नेतृत्व के तहत कोविड-19 लॉकडाउन के कथित उल्लंघन पर एक अहम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन की सीमा पर रूस के सैनिकों के जमावड़े से उत्पन्न संकट पर रविवार को ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास सह कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि ब्रिटेन की सरकार के, ‘रूस की बढ़ती आक्रमकता’ के मद्देनजर यूरोप की सीमाओं को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती को लेकर उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को अपने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की संभावना है।
ब्रिटेन के अधिकारियों को ब्रसेल्स में अगले हफ्ते प्रस्ताव के ब्योरे को नाटो के साथ अंतिम रूप देने के काम पर लगाया जाएगा। साथ ही, मंत्री सोमवार को सैन्य विकल्पों पर चर्चा करेंगे।
जॉनसन ने कहा, ‘‘यह पैकेज क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) को एक स्पष्ट संदेश देगा-हम उनकी अस्थिर करने वाली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे, और रूस की शत्रुता का सामना करने के लिए हम सदा ही अपने नाटो सहयोगियों के साथ खड़े रहेंगे ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन ने रक्तपात और तबाही का रास्ता चुना, तो यह यूरोप के लिए एक त्रासदी होगी। यूक्रेन को अवश्य ही अपना भविष्य चुनने की छूट मिलनी चाहिए। मैंने अपने सशस्त्र बलों को अगले हफ्ते समूचे यूरोप में तैनात होने के लिए तैयार रहने को कहा है, ताकि हम अपने नाटो सहयोगियों को जल, थल और वायु में सहयोग कर सकें। ’’
डाउननिंग स्ट्रीट ने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का इरादा नाटो की रक्षा पंक्ति को मजबूत करना और नॉर्डिक एवं बाल्टिक साझेदारों को ब्रिटेन की मदद देना है।
जॉनसन के पुतिन से वार्ता करने और अगले हफ्ते कभी भी क्षेत्र का दौरा करने की भी उम्मीद है। उनकी यात्रा का उद्देश्य यह संदेश देना है कि प्रतिरोध और कूटनीति के बगैर रूस और यूक्रेन में हजारों लोगों की जान चली जाएगी। वहीं, नाटो के सदस्य देशों के समकक्षों के साथ बैठक के लिए उनकी एक दूसरी यात्रा अगले महीने की शुरूआत में होने की योजना है।
ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रुस और रक्षा मंत्र बेन वालेस भी अपने-अपने समकक्षों के साथ वार्ता के लिए आने वाले दिनों में मास्को की यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं।
भाषा सुभाष नीरज
नीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.