scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलकियान नासिरी की हैट्रिक से एटीके मोहन बागान ने एससी ईस्ट बंगाल को हराया

कियान नासिरी की हैट्रिक से एटीके मोहन बागान ने एससी ईस्ट बंगाल को हराया

Text Size:

मडगांव, 29 जनवरी (भाषा) स्थानापन्न (सुपर सब) खिलाड़ी कियान गिरी नासिरी के आखिरी क्षणों में दो गोल के साथ हैट्रिक की मदद से कोलकाता डर्बी में एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल को 3-1 से हरा दिया।

मोहन बागान की टीम एक गोल से पिछड़ रही थी तब नासिरी ने मैच के 64वें मिनट में गोल कर स्कोर को बराबर किया। उन्होंने आखिरी सिटी बजने से कुछ समय पहले इंजुरी टाइम ( 90+3 मिनट और 90+5 मिनट) में दो गोल कर मोहन बागान की जीत पक्की कर दी। वह ‘हीरो ऑफ द मैच’ चुने गये।

इससे पहले डारेन सिडोएल 56वें मिनट में मैच का पहला गोल कर ईस्ट बंगाल को 1-0 की बढ़त दिलाई थी लेकिन नासिरी ने मैच का रुख पलट दिया।

सत्र की पांचवीं जीत से साथ ही कोच जुआन फेर्रांडो की टीम तालिका में आठवें से चौथे स्थान पर आ गई है है। उसके 11 मैचों में पांच जीत व चार ड्रा से 17 अंक हो गए हैं। वहीं, सातवीं हार के कारण ईस्ट बंगाल अंक तालिका में सबसे निचले 11वें स्थान पर बनी हुई है। कोच मारियो रिवेरा की टीम 14 मैचों में मात्र एक जीत और छह ड्रा से सिर्फ 9 अंक ही जुटा सकी है।

भाषा

 

आनन्द आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments