scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशओडिशा में कोविड-19 के 4,842 और लद्दाख में 188 नए मामले सामने आए

ओडिशा में कोविड-19 के 4,842 और लद्दाख में 188 नए मामले सामने आए

Text Size:

भुवनेश्वर/लेह 29 जनवरी (भाषा) ओडिशा में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 से मौत के 15 मामले सामने आने के बाद मृतकों की कुल संख्या 8,575 हो गई। जबकि संक्रमण के 4,842 मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 12,41,068 हो गई।

वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए।

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि खुर्दा क्षेत्र में संक्रमण के 1,253 नए मामले सामने आए। खुर्दा जिले में राजधानी भुवनेश्वर स्थित है।

ओडिशा में शुक्रवार को संक्रमण के 58,533 जबकि मौत के 10 मामले सामने आए थे।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 58,533 है। 11,73,907 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। शुक्रवार को 10,511 लोग ठीक हुए। बीते 24 घंटे में 68,871 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। संक्रमण दर 7.58 रही।

लद्दाख में अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 188 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 25,536 हो गई।

उन्होंने कहा कि लेह जिले से 125 और करगिल जिले से 63 मामले सामने आए।

अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या 223 है।

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments