scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशराजनयिक मिशनों में कट्टरपंथी तत्वों द्वारा तोड़फोड़ के प्रयासों पर पर्याप्त उपाय किए गए: विदेश मंत्रालय

राजनयिक मिशनों में कट्टरपंथी तत्वों द्वारा तोड़फोड़ के प्रयासों पर पर्याप्त उपाय किए गए: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत विदेशों में अपने राजनयिकों और राजनयिक परिसरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है जिसमें वे रहते हैं और काम करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हाल में ऐसे कुछ मामले हुए हैं जहां कट्टरपंथी तत्वों ने विदेशों में भारतीय राजनयिक परिसरों में तोड़फोड़ करने की कोशिश की है, लेकिन इस तरह के प्रयासों के खिलाफ पर्याप्त उपाय किए गए हैं.

कुछ भारतीय मिशनों के बाहर खालिस्तान समर्थक समूहों के प्रदर्शनों की रिपोर्ट के बीच विदेश मंत्रालय का यह बयान आया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत विदेशों में अपने राजनयिकों और राजनयिक परिसरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है जिसमें वे रहते हैं और काम करते हैं.

अमेरिका और अन्य मिशनों में खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा तोड़फोड़ की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और मेजबान सरकारों के साथ मिलकर काम करते हैं कि पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए. हाल के कुछ ऐसे उदाहरण हैं जहां कट्टरपंथी तत्वों ने विदेशों में राजनयिक परिसरों में तोड़फोड़ करने और मिशन के कामकाज को बाधित करने की कोशिश की है.’

उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिशों के खिलाफ पर्याप्त उपाय किए गए हैं.

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: UP चुनाव में अब छवि का खेल, योगी ‘बाबा, महंत और गोरखनाथ’ हैं तो अखिलेश ‘बदलाव के प्रतीक’


 

share & View comments