scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशदिल्ली-मथुरा रेलमार्ग की चौथी लाइन पर यातायात शुरू

दिल्ली-मथुरा रेलमार्ग की चौथी लाइन पर यातायात शुरू

Text Size:

मथुरा, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली-मथुरा रेलमार्ग पर पलवल-मथुरा रेलखण्ड के मध्य चौथी रेलवे लाइन का कार्य पूरा होने के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने इस पर यातायात शुरू कर दिया है। यह जानकारी मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के जनसंपर्क निरीक्षक एमएल मीणा ने शुक्रवार को यहां दी।

मीणा ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल में छाता-भूतेश्वर चतुर्थ लाइन के संदर्भ में कल रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद इस पर यातायात शुरू करने की हरी झंडी मिल गई और आज से ही यातायात संचालन शुरू कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप एवं अन्य शाखाओं के अधिकारी भी उपस्थित थे।

भाषा सं नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments