scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 12,561 नए मामले, 12 की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 12,561 नए मामले, 12 की मौत

Text Size:

अमरावती, 28 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 12,561 नए मरीज़ मिले तथा 12 और संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह नौ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में 8742 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी। उसमें बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 1,13,300 है।

प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 22,48,608 हो गए हैं जिनमें से 21,20,717 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं वायरस के कारण 14,591 लोगों की जान जा चुकी है।

सबसे ज्यादा नए मामले कुरनूल जिले में मिले हैं जहां 1710 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद गुंटूर में 1625, कडापा में 1215 और विशाखापत्तनम में 1211 मरीज मिले हैं।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments