scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) शुक्रवार को ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं:

दि26 मोदी एनसीसी

युवा ‘राष्ट्र प्रथम’ की सोच से आगे बढ़ता है तो देश को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्टार्ट-अप से लेकर खेल की दुनिया में युवाओं के सामर्थ्य की सराहना करते हुए कहा कि जिस देश का युवा ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ की सोच के साथ आगे बढ़ने लगता है तो उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।

दि18 न्यायालय विधायक लीड महाराष्ट्र

महाराष्ट्र विधानसभा के 12 भाजपा विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव असंवैधानिक : उच्चतम न्यायालय

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के 12 भाजपा विधायकों को जुलाई 2021 में हुए सत्र की शेष अवधि के बाद तक के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव ‘‘असंवैधानिक’’ और ‘‘ तर्कहीन’’ है।

दि20 न्यायालय लीड आरक्षण

न्यायालय का एससी/एसटी को प्रोन्नति में आरक्षण देने के लिए मानदंड तय करने से इनकार

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) को प्रोन्नति में आरक्षण देने के लिए कोई मानदंड तय करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।

प्रादे25 बिहार आरआरबी-एनटीपीसी बंद

आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा विरोध: छात्र संगठनों के समर्थन में विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन

पटना, आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा प्रक्रिया विरोध में छात्र संगठनों द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया और ट्रेनों को बाधित करने के साथ सड़क पर टायर जलाया। बिहार की राजधानी पटना में भिखना पहाड़ी मोड़ पर राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।

दि34 कांग्रेस राहुल रेलवे

प्रदर्शनकारी युवाओं के समर्थन में राहुल गांधी ने कहा: कौन कहता है ये अच्छे दिन हैं

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेलवे भर्ती बोर्ड-एनटीपीसी परीक्षा के नियमों एवं परिणाम को लेकर विरोध कर रहे युवाओं का शुक्रवार को समर्थन किया और सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि कौन कहता है कि ये अच्छे दिन हैं।

दि32 रक्षा ब्रह्मोस निर्यात

ब्रह्मोस मिसाइल की आपूर्ति के लिए भारत को पहला निर्यात ऑर्डर, फिलीपीन से करार

नयी दिल्ली, भारत को ब्रह्मोस प्रक्षेपास्त्रों (मिसाइलों) के लिए शुक्रवार को पहला निर्यात ऑर्डर मिला। फिलीपीन के रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (बीएपीएल) के साथ प्रक्षेपास्त्रों की आपूर्ति के वास्ते 37.4 करोड़ डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। हालांकि प्रक्षेपास्त्रों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। सैन्य अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

वि18 कनाडा भारतीय जांच

मृत मिला भारतीय परिवार कैसे अमेरिका-कनाडा सीमा के पास पहुंचा? कनाडा के अधिकारी कर रहे हैं जांच

न्यूयॉर्क /टोरंटो, अमेरिका-कनाडा सीमा के पास मृत मिले चार भारतीय नागरिकों के परिवार की पहचान हो गई है और अब कनाडा के अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह परिवार सीमा के पास कैसे पहुंचा।

अर्थ11 विश्व स्वर्ण परिषद भारत

भारत की सोने की मांग 2021 में बढ़कर 797.3 टन पर पहुंची

मुंबई, उपभोक्ता धारणा में सुधार और कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों के बाद मांग में तेजी आने से भारत में सोने की खपत 2021 में बढ़कर 797.3 टन हो गई और इस वर्ष भी तेजी का रुख जारी रहने का अनुमान है।

वि3 अमेरिका भारतीय रूस एस400

भारत को एस-400 बेचना अस्थिरता पैदा करने में रूस की भूमिका को दर्शाता है: अमेरिका

वाशिंगटन, अमेरिका ने कहा है कि रूस का भारत को एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली बेचना क्षेत्र में और संभवत: उससे बाहर अस्थिरता पैदा करने में मॉस्को की भूमिका को प्रदर्शित करता है।

अर्थ36 बजट इंडिया रेटिंग्स

खपत को बढ़ावा, कर रियायत और ईंधन कर में कटौती पर केंद्रित हो बजट: रिपोर्ट

मुंबई, रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी बजट में महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था का समर्थन करने और खपत की मांग को बढ़ावा देने के लिए आयकर में लुभावनी पेशकश और ईंधन पर करों में कटौती करने की जरूरत है।

खेल20 खेल दूसरी लीड ओपन

नडाल रिकार्ड 21वें खिताब से एक जीत दूर, मेदवेदेव से होगा खिताबी मुकाबला

मेलबर्न, रफेल नडाल अब रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पछाड़कर पुरूष टेनिस में रिकॉर्ड 21वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब से महज एक जीत दूर हैं।

खेल18 खेल बैडमिंटन भारत

ओडिशा ओपन : किरण जॉर्ज उलटफेर कर सेमीफाइनल में, मालविका की शानदार लय जारी

कटक, किरण जॉर्ज ने शुक्रवार को यहां तीसरे वरीय शुभंकर डे को हराकर उलटफेर करते हुए ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि फॉर्म में चल रही शटलर मालविका बंसोड़ भी महिला स्पर्धा के अंतिम चार में पहुंच गयीं।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:-

वि16 जापान-रॉयल्स

जापान में घट रहे हैं पुरूष शाही वंशज, क्या महिला बनेगी सम्राट

सिडनी, राजकुमारी एको, जापान के सम्राट नारुहितो और महारानी मासाको की इकलौती संतान, पिछले महीने 20 बरस की हो गईं। अपने शाही वंश के बावजूद, ऐको सिंहासन पर कभी नहीं बैठ पाएंगी।

वि20 रूस-यूक्रेन

यूक्रेन और रूस: दो देश जिनकी ‘साझा’ अतीत की यादें ज्यादा भिन्न नहीं हैं

ऑक्सफोर्ड, यूक्रेन के आसपास रूसी सेनाओं के हाल के जमावड़े के बीच व्लादिमीर पुतिन के इस दावे, कि रूसी और उक्रेनी लोग समान ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थान साझा करते हैं, ने एक नयी चर्चा का रूप ले लिया है। रूसी राजनीतिक अभिजात वर्ग के लोगों की नज़र में, इन देशों की जड़ें समान हैं, कुछ तो एक स्वतंत्र यूक्रेनी राज्य की वैधता पर भी विवाद करते हैं।

वि26 इज़राइल-फलस्तीनी-बेदखली

यरूशलम: फलीस्तीनियों के खिलाफ शहरी नियोजन को बनाया जा रहा है हथियार

लंदन, मेरे बगीचे में एक जैतून पूरी दुनिया की किसी भी चीज से अच्छा है।

ये वो दुखभरे अल्फाज हैं, जो महमूद सालहिया की जुबान से उस वक्त निकले, जब शेख जर्राह में उनके घर को हाल ही में इजरायली सेना ने ध्वस्त किया।

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments