scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतिभाजपा एससी मोर्चा दलित वोटों को साधने के लिए गुरु रविदास जयंती का सप्ताह भर आयोजन करेगा

भाजपा एससी मोर्चा दलित वोटों को साधने के लिए गुरु रविदास जयंती का सप्ताह भर आयोजन करेगा

बीजेपी 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती से पहले वाराणसी के संत रविदास मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कर रही है. इसने अन्य कार्यक्रमों के अलावा मंदिर के संतों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा ने पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आगामी विधानसभा चुनाव में दलित वोटों को ध्यान में रखते हुए 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का एक सप्ताह के उत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, पार्टी की एससी इकाई 13 से 20 फरवरी तक मतदान वाले राज्यों में ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके अलावा, पार्टी को उम्मीद है कि जयंती से पहले लाखों श्रद्धालु वाराणसी में संत रविदास मंदिर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देने में मदद करेंगे.

15वीं सदी में जन्मे कवि, आध्यात्मिक गुरु और वाराणसी के पास पैदा हुए भक्ति संत गुरु रविदास को दलितों के एक बड़े वर्ग का गुरु माना जाता है, जिन्हें रविदास भी कहा जाता है.

पंजाब की आबादी में दलितों की संख्या 32 फीसदी है जो किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा हैं. उत्तर प्रदेश में, इस समुदाय की आबादी लगभग 20 प्रतिशत है और यह चुनाव के परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

भारत के चुनाव आयोग ने पहले पंजाब में मतदान के दिन को 14 से 20 फरवरी तक छह दिनों के लिए टाल दिया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गुरु रविदास के जो भक्त जयंती मनाते हैं पंजाब से वाराणसी तक बड़े पैमाने पर यात्रा के कारण अपने अधिकार का प्रयोग करने से न चूकें.


यह भी पढ़ें : SC ने महाराष्ट्र के 12 विधायकों के निलंबन को असंवैधानिक करार दिया, BJP ने किया फैसले का स्वागत


‘मंदिर के संतों का करेंगे अभिनंदन’

दिप्रिंट से बात करते हुए, बीजेपी एससी मोर्चा के प्रमुख लाल सिंह आर्य ने कहा कि वह सम्मान के तौर पर देश भर के रविदास मंदिरों के ‘संतों’ को भी सम्मानित करेगा.

आर्य ने कहा, ‘हम रविदास जयंती पर देश भर में कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे. हमने निर्देश दिया है कि राज्य इकाई स्तर पर, वे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों का चयन कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘चुनाव वाले राज्यों में उम्मीदवारों, विधायकों और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को भाग लेने के लिए कहा गया है.’

ऊपर उद्धृत वरिष्ठ भाजपा नेता के अनुसार, पार्टी को भी उम्मीद है कि जयंती से पहले लाखों श्रद्धालु वाराणसी में संत रविदास मंदिर जाएंगे और उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

नाम जाहिर न करने की शर्त पर नेता ने कहा, ‘वाराणसी इकाई को विस्तृत योजना बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी को भी श्रद्धांजलि देने में कोई कठिनाई न हो.’

‘लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा विपक्ष’

आर्य ने कहा कि एससी मोर्चा ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में दलित आबादी वाले निर्वाचन क्षेत्रों में अन्य सम्मेलन और कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं.

आर्य ने कहा, ‘सपा, बसपा और कांग्रेस सहित यूपी में विपक्ष यह कहकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है कि आरक्षण का लाभ बंद कर दिया जाएगा. यह पूरी तरह से झूठ है क्योंकि पिछले कई वर्षों से केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर, मोदी और योगी सरकारें केवल दलित आबादी के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई हैं. उनका पर्दाफाश हो गया है और दलित समुदाय भाजपा के साथ है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments